Site icon Khabribox

उत्तराखंड: पीआरडी जवान के भाई पर रॉड से हमला, बचाने आए जवान से मारपीट, आधा दर्जन लोग शामिल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के खटीमा में एक पीआरडी जवान के भाई पर कुछ लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। बचाने आए पीआरडी जवान के साथ भी मारपीट की गई।

जाने पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना आज गुरूवार दोपहर की है। जब भूड़ महोलिया निवासी पीआरडी जवान का भाई आशु शुभम टायर सर्विस सितारगंज रोड पर था कि तभी वहां इस्लामनगर निवासी पांच युवक आए और आशु पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। जिस पर बचाव में आए पीआरडी जवान शाहरुख अली पर भी हमलावरों ने लोहे के पच से वार कर घायल कर दिया। इसके बाद फिर उसके भाई को लात घुसो से मार कर लहूलुहान कर दिया। स्थानीय लोगों से बमुश्किल बचाव किया। इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस में दी तहरीर

जिसके बाद पीड़ित पीआरडी जवान ने पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वही इस मामले में थाना खटीमा में मुकदमा संख्या 0143/2024 दर्ज है।

Exit mobile version