Site icon Khabribox

‘बाल विवाह मुक्त भारत अभियान’ मुहिम से जोड़ने के लिए उत्तराखंड ने तैयार की रूपरेखा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी द्वारा स्थापित संगठन बचपन बचाओ आंदोलन (बीबीए) ने कुछ दिनों पहले उत्तराखंड में एक सम्मेलन आयोजित किया।

उत्तराखंड को बाल विवाह मुक्त बनाने के उपायों की रूपरेखा तैयार की

मीडिया रिपोर्ट्स के जिसमें ‘बाल विवाह मुक्त भारत अभियान’ के तहत स्वयंसेवी संस्थाओं को लामबंद कर इस मुहिम से जोड़ने के लिए उत्तराखंड सरकार के गृह विभाग के साथ मिल कर देहरादून के आई आर डी टी ऑडिटोरियम सर्वे चौक में इस सम्मेलन का आयोजन किया। बताया गया कि इस सम्मेलन में उत्तराखंड सरकार के विभिन्न महकमों के साथ 2030 तक देश से बाल विवाह के पूरी तरह खात्मे के लक्ष्य को हासिल करने के लिए गहन विचार विमर्श किया गया। सम्मेलन में सभी हितधारकों ने विचारों का आदान-प्रदान किया और उत्तराखंड को बाल विवाह मुक्त बनाने के उपायों की रूपरेखा तैयार की।

Exit mobile version