April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वायुसेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचे। जहां राज्यपाल सरदार गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल और पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल में पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

उत्तराखंड आस्था ही नहीं, बल्कि कर्म और कठोरता की भूमि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड आस्था ही नहीं, बल्कि कर्म और कठोरता की भी भूमि है, इसलिए इस क्षेत्र का विकास करना और इस क्षेत्र को भव्य स्वरूप देना ‘डबल इंजन’ की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पिछले पांच वर्षों में उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाएं स्वीकृत की हैं। राज्य सरकार उन्हें जमीन पर उतार रही है। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद और अनेक जरूरी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद आखिरकार आज ये दिन आया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने केदारपुरी की पवित्र धरती से कहा था और आज देहरादून से दोहरा रहे हैं कि ये परियोजनाएं इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएंगी।