उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आने वाले हैं।उत्तराखंड के उत्तरकाशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 06 मार्च को उत्तराखंड के दौरे पर आ रहें हैं।
पीएम का कार्यक्रम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा कार्यक्रम तय हुआ है। पीएम कल छह मार्च को एक दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी जनपद के दौरे पर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री इस दिन उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल मुखबा का दौरा करने के साथ ही हर्षिल अथवा बगोरी में रात्रि विश्राम पर आने वाले हैं। प्रधानमंत्री का मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा में कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके बाद हर्षिल में सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री का दौरा राज्य के शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।
जनसभा को करेंगे संबोधित
जिसमे तय कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री मुखबा व्यू प्वाइंट से ही हिमालय के दर्शन करेंगे। इसके बाद हर्षिल पहुंचकर विंटर टूरिज्म पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। जहां बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। कार्यक्रम के अंतिम भाग में हर्षिल में जनसभा को संबोधित करेंगे।