उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि व्यापारी व उद्योग समूह के लोग देश की अर्थव्यवस्था के मुख्य सूत्रधार हैं। देशभर से उत्तराखंड में निवेश के लिए 12 हजार करोड़ से अधिक के प्रस्ताव आए हैं, जो पहले की तुलना में 40 प्रतिशत से अधिक हैं।
देश लगातार आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ रहा है आगे
इन निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है। विकल्प रहित संकल्प ही उत्तराखंड के विकास का मूलमंत्र है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने जा रहा है। देश लगातार आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों के क्षेत्र में हो रहे नए आविष्कार व उनकी तकनीक का भी मिलेगा लाभ
सीएम धामी शनिवार को केजीसीसीआई के नविनर्मित भवन के लोकार्पण और नगर निगम में 28.63 करोड़ की योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश के लिए मिले प्रस्तावों को लेकर इस साल दिसंबर माह में इन्वेस्टर्स ग्लोबल समिट करने का निर्णय लिया गया है। इससे न केवल राज्य में निवेश व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों के क्षेत्र में हो रहे नए आविष्कार व उनकी तकनीक का भी लाभ मिलेगा यहां के उद्योगों को अपने व्यवसाय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का भी अवसर प्राप्त होगा।
केन्द्र सरकार के नौ सालों में करीब चार करोड़ लोगों को पीएम आवास योजना में मिल चुकी है छत
कहा कि भाजपा सरकार बिना भेदभाव के सबका साथ, सबका विकास मूलमंत्र के साथ काम कर रही है। आजादी के बाद से वर्ष 2014 तक कुल 13 लाख लोगों को केंद्र सरकार की ओर से आवासीय सुविधाएं मिली थीं। जबकि इसके बाद सिर्फ नौ सालों में करीब चार करोड़ लोगों को पीएम आवास योजना में छत मिल चुकी है।
काशीपुर में गौशाला के लिए तीन एकड़ भूमि आवंटित किए जाने की घोषणा की
सीएम ने कहा कि काशीपुर विकास की दिशा में तेजी से तरक्की कर रहा है। उन्होंने गिरीताल का सौंदर्यीकरण करने की घोषणा करते हुए इसका प्रबंधन कुमांऊ मंडल विकास निगम को सौंपे जाने की बात कही। साथ ही काशीपुर में गोशाला के लिए तीन एकड़ भूमि आवंटित किए जाने की भी घोषणा की।