Site icon Khabribox

उत्तराखंड: देह व्यापार का भंडाफोड़, पुलिस बनी ग्राहक

यहां पुलिस ने  देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए देह व्यापार के दलदल में फंसी लड़कियों को आजाद कराते हुए दो होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है।  जबकि दो अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं ।

जानें पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों से हरिद्वार पुलिस को लगातार क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। जिसपर हरिद्वार पुलिस ने एक्शन लेते हुए खुद ग्राहक बनकर दलाल से व्हाट्सएप पर बात की।इस पर  दलाल ने व्हाट्सएप पर महिलाओं की फोटो भेज कर रेट तय करने के साथ होटल की जानकारी साझा की गई।जिसके बाद चार पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में ग्राहक बन कर बताए गए होटल हिल व्यू में गए और बाकी पूरी टीम कुछ दूरी पर रुक गई। ग्राहक बन कर होटल गए पुलिस कर्मियों को होटल संचालक द्वारा 02 अलग अलग कमरों में 02 लड़कियों के होने की बात बताई जिस पर ग्राहक बन कर गए पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी पूरी टीम को इसकी जानकारी साझा की गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम द्वारा बताए गए कमरों को खुलवाने पर 02 अलग अलग कमरों से 02 लड़कियां मिली। जिनके द्वारा बताया गया कि वो काम धंधे की तलाश में हरिद्वार आई थी जिनकी मुलाकात रेलवे स्टेशन पर सपना राजपूत नाम की महिला से हुई जिसने इनकी मुलाकात हिल व्यू होटल में काम करने वाले मैनेजर इबदुल्लाह उर्फ रिहान व सोनू से कराई।  जिनके द्वारा इनको पैसों का लालच दे कर इस गलत धंधे में धकेल दिया गया। उन्होंने बताया की सपना राजपूत व सोनू ग्राहक लेकर आते थे और इबदुल्लाह उर्फ रिहान एवं मुकेश शर्मा अपने अपने होटलों क्रमशः होटल हिल व्यू व होटल रैमसन में कमरे उपलब्ध कराते थे।

दो आरोपी फरार

सपना राजपूत और सोनू के लिए तलाश अभियान जारी है। इबदुल्लाह उर्फ रिहान निवासी निवासी ग्राम रसूलपुर दबेढी थाना कोतवाली बुढ़ाना, मु0 नगर उ0प्र0(होटल मैनेजर हिल व्यू), मुकेश शर्मा पुत्र सतपाल शर्मा निवासी जींद थाना सदर जिला जिंद हरियाणा (होटल मैनेजर रैमसन) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version