March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनसंपर्क अधिकारी निलंबित, जानें पूरा मामला

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनसंपर्क अधिकारी नंदन सिंह बिष्ट को निलंबित कर दिया गया है। नंदन सिंह ने बागेश्वर जिले के पुलिस अधीक्षक को तीन वाहनों के चालान निरस्त करने के लिए कथित तौर पर पत्र लिखा था। जनसंपर्क अधिकारी नंदन सिंह बिष्ट को निलंबित करने के बाद इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

तीन वाहनों के चालान निरस्त करने को कहा

भाजपा का कांग्रेस पर पलटवार पीआरओ नंदन बिष्ट ने 8 दिसंबर को अपने लैटर हेड पर कथित तौर पर बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री के मौखिक आदेश का हवाला देते हुए उनसे 29 नवंबर को काटे गए तीन वाहनों के चालान निरस्त करने के लिये कहा था। पत्र में तीनों वाहनों के नंबर भी दिए गए हैं। बिष्ट के दस्तखत से जारी इस पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक आदेश जारी कर वहां तैनात सभी जनसंपर्क अधिकारियों, को​आर्डिनेटरों, मुख्य को​आर्डिनेटरों के लैटर हैड प्रयोग पर पूरी पाबंदी लगा दी गयी है। आदेश के अनुसार, अब वे अपने हस्ताक्षर से कोई सरकारी पत्र या निर्देश जारी नहीं कर सकेंगे।