उत्तराखंड में युवाओं द्वारा पलायन का एक मुख्य कारण रोजगार की कमी भी है। जिसके चलते पढ़े लिखे युवा भी बाहर राज्यों में जाते हैं। लेकिन अब उत्तराखण्ड में भी रोजगार के अवसर खुलेंगे।
15 अगस्त के बाद निकलेंगी भर्ती-
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘युवाओं को रोज़गार देने के लिए पहले से सरकार कोशिश कर रही है। जिसके बाद अब 15 अगस्त के बाद से युवाओं के लिए भर्तियां निकाली जाएंगी। जो 15 अगस्त के बाद से शुरू होंगी। वहीं लाखों बेरोज़गार युवाओं को स्वरोज़गार से जोड़ने की योजना शुरू की जाएगी। जिससे खुद रोजगार शुरू करके आत्मनिर्भर बनें।