उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में 130 इंफैंट्री बटालियन (टीए) पर्यावरण भर्ती रैली का आयोजन कर रहीं हैं।
भर्ती रैली का आयोजन
यह आयोजन 26 अगस्त से होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमाऊं में यह भर्ती पिथौरागढ़ में होगी। 26 अगस्त को प्रमाण पत्रों की जांच व शारीरिक परीक्षण, 27 अगस्त से एक सितंबर तक मेडिकल व साक्षात्कार होगा। विभिन्न ट्रेडों के कुल 129 पदों पर भर्ती होगी। जिसमें जेसीओ के दो, सिपाही के 116, रसोइया व बढ़ई के क्रमश: तीन-तीन, लिपिक, सफाईकर्मी, धोबी, दर्जी तथा उपकरण मरम्मतकर्ता के एक-एक पद शामिल हैं।
यह कर सकते हैं प्रतिभाग
जिसमें जिले के पूर्व सैनिक भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। जो उत्तराखंड राज्य के पूर्व सैनिक तथा भूतपूर्व महिला कर्मी (ससमय सेवानिवृत्त सहित) जो कि पर्यावरण वन मंत्रालय तथा जलवायु नियंत्रण या राज्य वन विभाग उत्तराखंड में न्यूनतम 20 वर्ष सेवा प्रदान की है