उत्तराखंड के पिथौरागढ जिले में दुर्लभ प्रजाति का पक्षी मिला है। यह प्रजाति आज के समय में दुर्लभ हो गई है। पिथौरागढ में सफेद रंग का उल्लू मिला है।
सफेद रंग के दुर्लभ प्रजाति के उल्लू का किया रेस्क़्यू-
दुर्लभ प्रजाति का बार्न आउल पिथौरागढ में मिला है। जिसका चौकोड़ी के पास रेस्क्यू किया गया है। इस उल्लू के रेस्क़्यू के लिए रेस्क्यू टीम बेरीनाग से आयी थी। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम इस दुर्लभ प्रजाति के उल्लू को रेस्क्यू कर ले गई।
फारेस्ट गार्ड द्वारा दी गई सूचना-
इसकी सूचना गंगा पंचपाल (फारेस्ट गार्ड ), प्रधान पति ग्राम नागिला गांव द्वारा जो खुद फारेस्ट डिपार्टमेंट में है, उनके द्वारा दी गई। जिसके बाद इस दुर्लभ प्रजाति के सफ़ेद उल्लू का रेस्क्यू किया गया।