उत्तराखंड: कोविड पर शोध, पर्वतीय जिलों में रहा कोविड का सबसे कम असर, रिकवरी दर अधिक

दुनियाभर मे कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहें हैं। जो एक बड़ा चिंता का विषय बन गया है। कोरोना के मामले भले ही कम हो रहें हैं लेकिन सावधानी बरतनी बेहद‌ जरूरी है।

कोविड के मामले

उत्तराखंड में कोविड वायरस को लेकर जानकारी सामने आई है। कुछ समय पहले कोविड को लेकर ग्राफिक एरा पर्वतीय विवि के प्रोफेसरों ने शोध किया। जो अंतरराष्ट्रीय जर्नल कोरोना वायरस में प्रकाशित हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में कोविड का असर काफी कम रहा और कोविड की रिकवरी दर सबसे अधिक रही। इसमें राज्य की आयोग्य प्राप्ति की दर 96.41 फीसदी रही। पर्वतीय जिलों में रुद्रप्रयाग की रिकवरी दर सबसे अधिक 99, पौड़ी गढ़वाल की 98.49 व पिथौरागढ़ की 98.25 फीसदी रही।