आजकल सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां बाइक और बुलेट की भिड़त में बाइक सवार की मौत हो गई।
बुलेट और बाइक में भिड़त-
जानकारी के अनुसार पीलीभीत में सवार युवक को सामने से आ रही बुलेट सवार ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया।
उपचार के दौरान मौत-
शहर में बाइक से किसी काम से आ रहे युवक को सामने आ रही बुलेट सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान अमन 40 वर्षीय चंपावत जिले के थाना बनवसा के रूप में हुई है। जो एक होटल में काम करता था।