Site icon Khabribox

उत्तराखंड: वन्य जीवों के बढ़ते हमले‌ बड़ा चिंता का विषय, तुरही और सीटियां बांटने के निर्देश

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानों तक वन्य जीवों का आतंक बना हुआ है। जो एक बड़ा चिंता का विषय है। ऐसे में इनके हमलों की घटनाएं भी सामने आ रही है।

वन्य जीवों का आतंक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके दृष्टिगत अब इन स्थितियों से निपटने के लिए नवाचार पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में वन विभाग के मुखिया प्रमुख वन संरक्षक (हेड आफ फारेस्ट फोर्स) रंजन कुमार मिश्र ने प्रभागीय वनाधिकारियों (डीएफओ) को जरूरी निर्देश दिए हैं।

दिए जरूरी निर्देश

जिसमें उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मानव-वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम के लिए बच्चों व महिलाओं को प्लास्टिक तुरही और सीटियां बांटी जाएं। साथ ही इनका इस्तेमाल जंगल व उससे लगे रास्तों व क्षेत्रों से गुजरते समय करे। उन्होंने रुद्रप्रयाग और गढ़वाल वन प्रभाग के संवेदनशील क्षेत्रों में बच्चों व महिलाओं को सीटी वितरण के प्रयोग का उल्लेख किया। इन क्षेत्रों में बच्चों व महिलाओं को सलाह दी गई है कि जंगल व उससे लगे रास्तों, क्षेत्रों से गुजरते समय वे सीटियां बजाएं। उन्होंने यह भी बताया कि 11 वन प्रभागों में एक माह के लिए 142 व्यक्तियों को फायर वाचर की तर्ज पर रखा गया है।

Exit mobile version