Site icon Khabribox

उत्तराखंड: साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्ति के खाते में वापस कराये गये 43640 /- रू0 की धनराशि

माह दिसम्बर 2021 में थाना  क्षेत्रान्तर्गत, श्रीमन गुप्ता निवासी- वार्ड न0- 08 टनकपुर के खाते से अज्ञात साईबर ठग द्वारा आनलाईन सामान बेचने के नाम पर 43640/- रु0 की धोखाधड़ी कर ली गयी ।

आवेदक के खाते में धनराशि वापस करा दी गयी

सूचना पर श्री सुरेन्द्र सिह खडायत , प्रभारी साईबर सैल चम्पावत के नेतृत्व में साईबर सैल चम्पावत द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनो आवेदकों से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदकों के खातों से निकाली गयी  43640/- रू0 की सम्पूर्ण धनराशि दिनांक- 22-12-2021  को विधिक कार्यवाही कर आवेदक के खाते में वापस करा दिए गए हैं ।

अपील:-

सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जाने वाले कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक, अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-155260, तथा https://www.cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

पुलिस टीम-

उ0नि0श्री सुरेन्द्र सिह खडायत प्रभारी साईबर सैल, 
कानि0 बिहारी लाल कुशवाहा  साईबर, सैल-म0कानि0 सपना ढेक शामिल रहे ।

Exit mobile version