Site icon Khabribox

उत्तराखंड: प्रदेश के सभी अस्पतालों का कराया जाएगा सेफ्टी ऑडिट, पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में खरीदें जाएंगे दो फायर फाइटिंग रोबोट

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। राज्य के सभी अस्पतालों का सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा। जो अग्नि सुरक्षा के लिहाज से कराया जा रहा है।

अग्नि सुरक्षा उपायों का सेफ्टी ऑडिट अवश्य हो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को एक बैठक हुई। जिसमें मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा आपदा प्रबंधन एवं सभी संबंधित विभाग आपदा से बचाव की तैयारियों को दुरूस्त कर लें। साथ ही कहा कि अस्पताल में प्राथमिकता के साथ अग्नि सुरक्षा उपायों का सेफ्टी ऑडिट अवश्य कर लिया जाए।

दो रोबोट खरीदने के प्रस्ताव को दी हरी झंडी

इसके साथ ही बैठक में अग्निसुरक्षा के विभिन्न उपकरणों के खरीद प्रस्तावों को मंजूरी भी दी गई। जिसमें प्रथम चरण में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में दो फायर फाइटिंग रोबोट खरीदे जाएंगे। दो रोबोट खरीदने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी गई। दोनों रोबोट की लागत 4.83 करोड़ रुपये के करीब होगी।

Exit mobile version