Site icon Khabribox

उत्तराखंड: आज से खुल रहे 1 से 5 वीं तक के स्कूल, यह है व्यवस्था

आज से ( 21 सितम्बर)  1 से 5 वीं तक के स्कूलों को खोला जा रहा है । कोरोना महामारी की वजह से 555 दिनों से प्राथमिक स्कूल बंद थे । शिक्षण को पटरी पर लाने के लिए यह निर्णय लिया गया है  ।

यह हैं व्यवस्था

* कोविड गाइडलाइन्स का पालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

* शिक्षण संस्थाओं में कोविड 19 सुरक्षा प्रोटोकाल का पालन कराना सीईओ की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी ।

* बीईओ और उपशिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र में ऑनलाइन-ऑफलाइन पढ़ाई की सुविधाएं सुनिश्चित कराएंगे ।

* सभी अफसर अधिकारी औचक रूप से छात्र-छात्राओं से बातचीत कर ऑनलाइन-ऑफलाइन पढ़ाई का अपडेट भी लेते रहेंगे ।

*  हर ब्लॉक से स्कूल में पढ़ाई की स्थिति को हर हफ्ते सीईओ के जरिए एससीईआरटी को रिपोर्ट दी जाएगी ।

फीस को लेकर यह कहा सरकार ने

प्राइवेट स्कूलों को खोलने के लिए अभी कई शिक्षण संस्थान सहमत नहीं है । अक्टूबर तक प्राइवेट स्कूलों के खुलने के भी आसार है ।  सरकार ने फीस को लेकर भी साफ़ किया है कि निजी और सरकारी दोनों  जगह केवल ट्यूशन फीस ही ली जाएगी । स्कूल प्रबंधन छात्रों पर स्कूल आने के लिए किसी भी प्रकार का दबाव नहीं बनाएंगे। घर से पढ़ने के इच्छुक छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था जारी रहेगी ।




Exit mobile version