Site icon Khabribox

उत्तराखंड: प्रदेश से हज यात्रा पर जाने वाले 1152 लोगों का चयन, अल्मोड़ा से 18 लोग शामिल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से रेंडम डिजिटल चयन के जरिए कुर्रांदाजी की गई। जिसमें हज यात्रा पर जाने वाले 1152 लोगों का चयन किया गया है।

हज समिति को 1163 आवेदन प्राप्त हुए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड राज्य हज समिति को राज्य से 1163 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 615 पुरुष, 548 महिलाएं और दो शिशु शामिल है। इस बार उत्तराखंड राज्य का 1152 का कोटा निर्धारित है। 11 हज आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। इसमें हरिद्वार- 386, उधमसिंहनगर – 284, नैनिताल- 188, देहरादून- 253, पौड़ी गढ़वाल- 17, टिहरी- 8, पिथौरागढ़- 2, अल्मोडा- 18, चंपावत- 3, रुद्रप्रयाग- 4 आवेदन हुए हैं। वहीं चमोली, बागेश्वर और उत्तरकाशी जिले से कोई आवेदन नहीं हुआ।

Exit mobile version