Site icon Khabribox

उत्तराखंड: सेल्फी ने ली जान: फोटो खींचने के चलते नहर में डूबे दो युवक

हरिद्वार जिले के रुड़की मेंसोलानी पार्क में गंग नहर  में दो युवक डूब गए। जिनकी तलाश की जा रही है

गंगनहर में डूबे दो युवक-

जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली पुलिस के मुताबिक संदीप (22) निवासी बागपत, भरत (21) निवासी मेरठ अपने दो दोस्त अभिषेक (21) और राकेश( 45) निवासी बागपत के साथ शुक्रवार सुबह कार से मसूरी घूमने जा रहे थे। रुड़की पहुंचने पर सभी लोग कार से गंग नहर पटरी पर सोलानी पार्क के पास पहुंचे। यहां पर सभी दोस्त गंग नहर किनारे सेल्फी लेने लगे। तभी संदीप और भरत का पैर फिसल गया, जिससे दोनों दोस्त गंग नहर में गिर गए। जिसके बाद से दोनों की  तलाश जारी है।

Exit mobile version