उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ काशीपुर में एक प्लाट स्वामी ने एक व्यक्ति पर उसकी जमीन को जबरन खरीदने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
पीड़ित ने पुलिस में सौंपी तहरीर-
जानकारी के अनुसार खरमासी निवासी अजय कुमार पुत्र ओमप्रकाश ने पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसमें उसने बताया कि कुछ समय पूर्व उसने एक प्लाट लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी विशेष यादव पुत्र अजब सिंह को बेचा था। जिस की रजिस्ट्री दाखिल खारिज भी हो गया था। उसी प्लाट के बगल में एक और प्लाट भी उसी का है। आरोप लगाया कि विशेष यादव दूसरे प्लाट को जबरन खरीदना चाहता है। जिसको कि वह बेचना नहीं चाहता। बताया कि बीती 31 जनवरी को विशेष यादव ने उसको फोन किया और गाली गलौज करने लगा। साथ ही बोला कि जहां भी मिल गया, तो मैं तुझे गोली से उड़ा दूंगा।
मामले की हो रही जांच-
जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।