उत्तराखंड में भी अपराधी बड़ी संख्या से बढ़ने लगे है। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के देहरादून से सामने आया है।
पकड़ा गया गेंगस्टर-
यहां हाल ही में उत्तराखंड एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर पकड़ा गया है। एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने कुख्यात हरबीर सिंह को देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र के मांडूवाला से गिरफ्तार किया है । हरबीर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का सदस्य है, जो इन दिनों तिहाड़ जेल से बेल पर बाहर था। हरबीर सिंह पंजाब में हत्या का मुख्य आरोपी था, वो कुछ दिन पहले ही देहरादून आया था। इसी महीने की 5 तारीख को आरोपी हरबीर ने अपने छह साथियों के साथ तरकेन्द्र सिंह बिंद्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तब से वो फरार था। जो अब पुलिस की गिरफ्त में है।