Site icon Khabribox

उत्तराखंड: केदारनाथ पैदल रूट पर अचानक गिरी दुकान, मलबे में दबे 07 लोग, दो तीर्थयात्रियों की हालत गंभीर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जारी है। इसी बीच केदारनाथ धाम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।

दो की हालत गंभीर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केदारनाथ पैदल रूट पर बीती रात्रि (सोमवार को) देर शाम करीब 8:35 बजे मीठा पानी पड़ाव के पास एक कच्ची दुकान (ढाबा) अचानक टूट गयी। दुकान टूटने की वजह से मलबे में सात तीर्थ यात्री घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिला प्रशासन-पुलिस टीम ने तुरंत ही मौके पर पहुंच घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया। दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर किया गया है।

Exit mobile version