उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक, हरियाणा में छठी राष्ट्रीय मुए थाई चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
खिलाड़ियों ने जीते पदक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 16 पदक जीते है। इसमें चार स्वर्ण पदक शामिल है। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों में दून की नंदनी चौहान, वर्षा भंडारी व ऊधमसिंह के कृष पपने व स्नेह चंद शामिल हैं। जबकि देवांश थापा, वर्णिका कठेत व विवेक सिंह पंवार ने रजत और विंश तोमर, निशेष डिमडोंग, युवराज राणा, अक्षांश थापा, दीपिका राना, जानवी, संगीता थापा, सपना जवाड़ी व पायल बिष्ट ने कांस्य पदक जीता। चैंपियनशिप में राज्य के 28 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखंड के 35 सदस्यीय दल में 28 खिलाड़ियों के साथ तीन कोच, एक टीम मैनेजर और तीन रेफरियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।