उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब जल्द शिक्षकों से जुड़ी नयी व्यवस्था लागू होने वाली है।
जल्द लागू होगी यह व्यवस्था
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में जल्द विद्यालयी शिक्षा विभाग में टीचिंग शेयरिंग व्यवस्था शुरू की जाएगी। इस व्यवस्था को लागू करने का खास उद्देश्य प्रदेश के नौनिहालों को क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध कराना है। लिए राज्य में संचालित विभिन्न बोर्डों के बीच शीघ्र ही अनुबंध किया जायेगा। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये है। बताया कि प्रथम चरण में इस व्यवस्था के तहत जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आस-पास के विद्यालयों का एक समूह विकसित किया जायेगा, तदोपरांत सभी विद्यालयों में इस व्यवस्था को लागू कर दिया जायेगा।
विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस व्यवस्था के तहत राज्य में संचालित शिक्षा बोर्डों के विभिन्न विषयों के अच्छे शिक्षक एक-दूसरे के शिक्षण संस्थानों में पढ़ा सकेंगे, साथ ही वह प्रयोगशाला व अन्य संसाधनों का उपयोग भी कर सकेंगे।