उत्तराखंड: जल्द प्रदेश में शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में होगी 10 हजार नियुक्तियां- डॉ. धन सिंह रावत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बीते कल सोमवार को भाजपा कुमाऊं संभाग कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की।

बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य के अस्पतालों में अब हर डॉक्टर को बायोमेट्रिक से हाजिरी लगानी होगी। बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज नहीं करने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। कहा कि राज्य में डॉक्टरों की बांड प्रक्रिया को सख्ती से लागू किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में 10 हजार कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी।