उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के युवाओं के लिए जरूरी खबर है। उत्तराखंड में सरकार ने पिथौरागढ़ व हरिद्वार मेडिकल कालेज में स्टाफ नर्स के पदों को सीधी भर्ती से भरने का निर्णय लिया है।
स्टाफ नर्स के पदों पर होगी भर्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिथौरागढ़ व हरिद्वार मेडिकल कालेज में स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती होगी। प्रदेश सरकार हरिद्वार और पिथौरागढ़ में बनने वाले राजकीय मेडिकल कालेज के ढांचे को पहले ही स्वीकृत कर चुकी है। इस ढांचे में दोनों ही मेडिकल कालेजों में स्टाफ नर्स के 240-240 पदों को स्वीकृति प्रदान की गई। नर्सिंग कोर्स करने वाले युवाओं द्वारा सरकार से इन पदों को सीधी भर्ती के जरिये भर्ती किए जाने की मांग की जा रहीं थी। जिसके बाद इस पर स्वास्थ्य विभाग ने यह प्रस्ताव कैबिनेट के सामने रखा। इसे कैबिनेट में मंजूरी प्रदान कर दी है। अब आदेश जारी होने के बाद इन पदों को भरने के लिए शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा चयन सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजेगा।