Site icon Khabribox

उत्तराखंड: लंबे समय से ड्यूटी से नदारद चल रहे पुलिसकर्मियों को एसपी ने दिए लाइन हाजिर होने के निर्देश

चम्पावत: ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर छह पुलिसकर्मियों को एसपी ने लाइन हाजिर करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी लंबे समय से ड्यूटी पर गैर हाजिर थे। इनमें चार महिला पुलिस कर्मी भी शामिल हैं।

लापरवाही बरतने का लगा आरोप

जानकारी के मुताबिक सिपाही शशि, किरण राणा, गिरीश राम, विजय लक्ष्मी, बृजेश कुमार, अखिला गडिय़ा और हेमलता कश्यप लंबे समय से ड्यूटी से नदारद चल रहे थे। चेतावनी के बाद भी जब पुलिस कर्मी ड्यूटी पर नहीं लौटे तो मामले पर गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए सीओ अविनाश वर्मा ने ड्यूटी से नदारद रहने वाले सभी पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए एसपी को भेजी थी। जिसके बाद एसपी देवेंद्र पींचा ने सभी छह सिपाहियों को तत्काल लाइन हाजिर करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

Exit mobile version