Site icon Khabribox

उत्तराखंड: मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग का खास अभियान, इन जिलों के बाॅर्डर पर विशेष विजिलेंस टीम की तैनाती, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। होली पर्व का आगाज हो गया है। जिससे रंगो‌ के साथ मिठाई की मिठास का भी अलग ही स्वाद होता है। ऐसे में मिलावटखोर भी सक्रीय हो जाते हैं।

यह टीमें तैनात

जिसमे उत्तराखंड में मिलावटी मिठाइयों को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग का अभियान जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग अगले पांच दिन विशेष छापेमारी अभियान चला रहा है। इसके लिए यूपी की सीमा से लगने वाले तीन जिलों में विशेष विजिलेंस टीम की तैनाती हुई है। इसमें देहरादून, हरिद्वार और यूएस नगर के बॉर्डर पर विभागीय विजिलेंस के साथ ही क्विक रिस्पांस टीमें तैनात हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके साथ ही राज्य में मिलावट को रोकने के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है। बताया है कि यदि किसी को कहीं मिठाइयों में मिलावट या नकली पनीर, मावा आदि की जानकारी मिलती है तो हेल्पलाइन नंबर 18001804246 पर शिकायत करें।

Exit mobile version