उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तरकाशी में भारी बारिश ने बड़े जख्म दे दिए हैं। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं।
विशेषज्ञ टीम पंहुची धराली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तरकाशी में भारी बारिश ने खुब तबाही मचाई है। धराली आपदा के पीछे की वजह जानने के लिए शासन की ओर से एक विशेषज्ञ टीम का गठन किया गया है। जिस पर धराली आपदा के पीछे के कारणों को जानने के लिए बुधवार को विशेषज्ञ टीम धराली पहुंची। जिसमें टीम ने प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर घटना के संभावित कारणों को लेकर पड़ताल की। विशेषज्ञ टीम ने स्थानीय लोगों से भी घटना के बारे में भी जानकारी ली। वहीं बीते कल गुरुवार को भी टीम के निरीक्षण का सिलसिला जारी रहा।
टीम में शामिल
इस टीम में उत्तराखंड भूस्खलन शमन एवं प्रबंधन केंद्र के निदेशक शांतनु सरकार, केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की के मुख्य वैज्ञानिक डा. डीपी कानूगो, भारतीय भू-विज्ञानी सर्वेक्षण के निदेशक रवि नेगी तथा वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक डा. अमित कुमार व यूएलएमएमसी के प्रधान सलाहकार मोहित कुमार शामिल हैं।