खेल दिवस पर खेल छात्रवृति योजना का शुभारम्भ किया जाएगा । खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने खेल विभाग की बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर जरुरी निर्देश दिए।
पूर्व में खेल विभाग में किये गए कार्यो की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली
मंगलवार को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने खेल विभाग की बैठक की । इस दौरान उन्होंने पूर्व में खेल विभाग में किये गए कार्यो की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की और खेल विभाग से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर निर्देश दिए। बैठक के दौरान खेल मंत्री ने खेल छात्रवृत्ति का जीओ जारी होने पर खुशी व्यक्त की और कहा कि इससे राज्य में खेलों को बढ़ावा मिलेगा।
29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर खेल छात्रवृत्ति योजना का शुभारम्भ
उन्होंने कहा कि उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत राज्य के 8 से 14 वर्ष तक के उदीयमान खिलाड़ियों ( प्रति जनपद 150-150 बालक-बालिकाओं ) को प्रतिमाह 1500 रुपये की खेल छात्रवृत्ति दी जाएगी। उन्होने बताया कि 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर खेल छात्रवृत्ति योजना का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा ।