Site icon Khabribox

उत्तराखंड: एसएसपी ने दारोगाओं और पुलिस कार्मिकों के किए तबादले, देखें लिस्ट


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रूद्रपुर में एसएसपी ने जिले भर के दारोगाओं और पुलिस कार्मिकों के तबादले किए है।

देखें पूरी लिस्ट-

एसएसपी मजूनाथ टीसी की जारी सूची में उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह को थाना पुलभट्टा से चौकी प्रभारी कुंडेश्वरी,उपनिरीक्षक जगत सिंह शाही को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी गढीनेगी,दारोगा सुनील बिष्ट को पुलिस लाइन से चौकी लालपुर, उपनिरीक्षक नीमा बोहरा को सिडकुल चौकी प्रभारी से प्रभारी चौकी आवास विकास, उपनिरीक्षक पंकज कुमार को प्रभारी चौकी लालपुर से प्रभारी चौकी सिडकुल, उपनिरीक्षक अनिल जोशी को पुलिस कार्यालय से प्रभारी चौकी रंपुरा, उपनिरीक्षक ललित बिष्ट को प्रभारी चौकी गढीनेगी से एसओजी रुद्रपुर, उपनिरीक्षक मंगल सिंह को प्रभारी चौकी रंपुरा से थाना रुद्रपुर, उपनिरीक्षक दिनेश परिहार को प्रभारी चौकी कुंडेश्वरी से थाना रुद्रपुर, उपनिरीक्षक विपुल जोशी थाना पंतनगर से थाना रुद्रपुर, हेड कास्टेबिल देवेंद्र कुमार को थाना सितारगं ज से चौकी सिडकुल,हेड कास्टेबिल प्रताप सिंह मेहरा को थाना झनकईयां से थाना रुद्रपुर स्थातारित किया गया है। इसके अलवा रेडियोग्राम विभाग से उपनिरीक्षक अशोक कांडपाल प्रथम को पुलिस लाइन से थाना ट्रांजिटकैंप,उपनिरीक्षक गोविंद सिंह अधिकारी को पुलिस लाइन से थाना किच्छा,उपनिरीक्षक दीप कौशिक को पुलिस लाइन से थाना रुद्रपुर, उपनिरीक्षक अरविंद चौधरी को पुलिस लाइन से थाना पंतनगर और हेड कास्टेबिल लक्ष्मण चंद को पुलिस लाइन से थाना ट्रांजिटकैंप तबादला किया गया है।

Exit mobile version