Site icon Khabribox

उत्तराखंड: राज्य के कार्मिकों ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम का किया विरोध शुरू, बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम की घोषणा की। जिसका उत्तराखंड राज्य के हर कार्मिक ने विरोध किया है।

विरोध प्रदर्शन कर बांधी काली पट्टी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस पर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय नेतृत्व बी पी सिंह रावत के आह्वान पर यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध किया जा रहा है। जिसमे उत्तराखंड राज्य के हजारों शिक्षक अधिकारी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। बीते कल मंगलवार को देहरादून के लोक निर्माण भवन में सभी कार्मिकों ने विरोध प्रदर्शन काली पट्टी बांध कर किया। बताया कि यह विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आगामी 30 अगस्त तक चलेगा।

UPS का विरोध

प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने कहा है कि जब विधायक सांसद को पुरानी पेंशन तो कर्मचारियों के लिए UPS यूनिफाइड पेंशन स्कीम क्यों? विक्रम सिंह रावत ने कहा कि अब उत्तराखंड में बड़े स्तर का आंदोलन होगा। जो उत्तराखंड राज्य आंदोलन से भी बड़ा होगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है। सीताराम पोखरियाल ने कहा उत्तराखंड राज्य के एक लाख एनपीएस कार्मिक यूनिफाइड पेंशन स्कीम को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे। कहा (UPS) यूनिफाइड पेंशन स्कीम में एनपीएस से भी ज्यादा खामियां है।‌ यूनिफाइड पेंशन स्कीम में कर्मचारी का 10% अंश दान की राशि का कोई भी लेखा जोखा नही जिसकी वापसी की कोई गारंटी नहीं है जिसका हम सभी पूर्ण रूप से विरोध करते है ।

रहें शामिल

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश आई टी सेल प्रभारी अवधेश सेमवाल माखन लाल शाह,  विक्रम सिंह रावत, प्रदेश प्रभारी केदार फर्शवान जिला मंत्री NOPRUF, उर्मिला गुसाई, महावीर तोमर,सीताराम पोखरियाल,बबिता रानी, अभिशेख नवानी, वासुदेब, मोहन आदि  मुख्य रूप से शामिल रहे ।

Exit mobile version