उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब सरकार की ओर से राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है।
मिलेगा यह लाभ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए कर्मचारियों को खास सुविधा मिलेगी। इस संबंध में सरकार ने यात्रा अवकाश रियायत (एलटीसी) की दरों में संशोधन कर दिया है। लंबे समय से कर्मचारी एलटीसी दरों में बदलाव की मांग कर रहे थे। बीते दिनों कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है। इन बदलावों के बाद
✅✅अब लेवल-10 या इससे अधिक वेतन पाने वाले कार्मिकों के लिए हवाई यात्रा की सुविधा और रेल यात्रा में एसी प्रथम श्रेणी का किराया मिलेगा।
✅✅लेवल 6 से 9 तक के कार्मिकों को रेल यात्रा में एसी-2 का किराया मिलेगा।
✅✅लेवल 1 से 5 तक के कार्मिकों को रेल यात्रा में एसी-3 का किराया मिलेगा।