March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSC) ने विज्ञापन किया जारी, जाने किन पदों पर निकली भर्ती

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती निकाली है। इससे पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल और पटवारी और बंदी रक्षक के पदों पर भी भर्ती निकाली है। जिसके बाद अब इन पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली भर्ती-

उत्तराखंड में पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत अनुश्रवण सहायक तथा प्रयोगशाला सहायक सहित विभिन्न विभागों पदों के 434 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर दिया गया है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

6 जुलाई से भरे जाएंगे आवेदन-

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत अनुश्रवण सहायक तथा प्रयोगशाला सहायक सहित विभिन्न विभागों के रिक्त 434 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 6 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं। वही इसके आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त निर्धारित की गई है।

जाने कब होगी परीक्षा-

पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अंतर्गत अनुश्रवण सहायक तथा प्रयोगशाला सहायक सहित विभिन्न विभागों पदों की भर्ती की लिखित परीक्षा दिसंबर में निर्धारित की गई है।

अधिक जानकारी के लिए देखे नोटिफिकेशन-

इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आॅफिसीयल वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं इसी के साथ उम्मीदवारों को आवेदन से पहले अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।