उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां घुमंतू बच्चों और कोविड-19 के कारण अनाथ बच्चों के पुनर्वास के लिए सर्वे अभियान चलाया जाएगा। जिसके आदेश सर्वोच्च न्यायालय ने दिए है।
बच्चों के चिह्नीकरण के लिए सर्वे-
इसके अनुपालन के लिए जिला प्रशासन ने सर्वे शुरू कर दिया है। जिस पर प्रशासन की ओर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, किशोर न्याय यूनिट, जिला बाल कल्याण समिति के साथ ही रीड्स संस्था के जरिये ऐसे बच्चों के चिह्नीकरण के लिए सर्वे किया जा रहा है।