Site icon Khabribox

उत्तराखंड: प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों का बदला पाठ्यक्रम, पढ़ाई जाएंगी अब यह किताबें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों की ओर से जुड़ी जरूरी खबर सामने आई है।

पाठ्यक्रम में बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन स्कूलों में कक्षा एक और दो के बच्चों की पढ़ाई में बदलाव हुआ है। अब पढ़ाई नए पाठ्यक्रम से होगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट की ओर से सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने हिन्दी, अंग्रेजी और गणित विषय की किताबों में यह बदलाव किया है।

कक्षा- 1 में किताबों में बदलाव

पहले और अब

📘📗रिमझिम-1 सारंगी-1
📗📘मैरीगोल्ड-1 मृदंग-1
📘📗गणित का जादू-1आनंदमय गणित-1
📗📘मैथ मैजिक-1 जॉयफुल मैथमैटिक्स-2
📘📗इब्तेदई उर्दू इब्तेदई उर्दू

कक्षा-2 में किताबों में बदलाव

पहले और अब

📘📗रिमझिम-2 सारंगी-2
📗📘मैरीगोल्ड-2 मृदंग-2
📘📗गणित का जादू-2आनंदमय गणित-2
📗📘मैथ मैजिक-2जॉयफुल मैथमैटिक्स-2
📘📗इब्तेदई उर्दू इब्तेदई उर्दू

Exit mobile version