Site icon Khabribox

उत्तराखंड: जौनसारी बोली में बनी पहली फिल्म ‘मेरे गांव की बाट को टैक्स फ्री कराने के लिए की जाएगी सीएम से वार्ता – विधायक मुन्ना सिंह चौहान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में विकासनगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है कि जौनसारी बोली में बनी पहली फिल्म ‘मेरे गांव की बाट को टैक्स फ्री कराने के लिए सीएम से वार्ता की जाएगी।

सीएम से की जाएगी वार्ता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि फिल्म जौनसार बावर की समृद्ध संस्कृति को संरक्षित करने का एक प्रभावशाली संदेश देती है। साथ ही इसमें महिला सम्मान और रिवर्स पलायन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है। कहा कि यह फिल्म सिर्फ जौनसारी समुदाय के लिए ही नहीं, बल्कि संपूर्ण उत्तराखंड वासियों के लिए प्रेरणादायक है। कहा कि वह इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का मुद्दा उठाएंगे। उन्होंने बीते कल रविवार को अपने परिवार के साथ यह  फिल्म देखी।

Exit mobile version