यहां बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर रुद्रपुर में बुलाई गई मीटिंग में शामिल होने जा रहे शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गयी । जबकि प्रधानाचार्य गंभीर रूप से घायल है ।
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मीटिंग में शामिल होना था
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजपुर में जसपुर के महुआ डाबरा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अतुल अग्रवाल और शिक्षक गणपत सिंह कार से रुद्रपुर जा रहे थे । वहां उन्हें बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मीटिंग में शामिल होना था । इसी बीच पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने उनकी कार की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई । इस दर्दनाक हादसे में कार सवार शिक्षक गणपत सिंह की मौत हो गयी । जबकि प्रधानाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गए ।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर घायल प्रधानाचार्य अतुल अग्रवाल को बाजपुर के एक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया । जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया । वहीँ मृतक गणपत सिंह का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।