Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां एक ही परिवार के दस लोगों को किया बेहोश, फिर दिया चोरी की घटना को अंजाम, उड़ाएं नकदी व जेवरात

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के किच्छा में एक चोरी की घटना का मामला सामने आया है।

जांच को भेजा खाने का सैंपल

मिली जानकारी के अनुसार यहां भगवानपुर में लाभ सिंह (62) का घर है। बताया कि मंगलवार रात सभी लोग खाना खाकर सो गए। सुबह जब घर के सदस्य नहीं उठे तो पड़ोसियों ने जाकर देखा। सब बेहोश हुए थे। जिसमें लाभ सिंह के अलावा उनकी पत्नी लक्ष्मी कौर (60), बहू सुखविन्दर कौर (24), पौत्र हरजीत सिंह (4) व पौत्री रौनक कौर (1) और कालागढ़ से आए रिश्तेदार संतोख सिंह (60), प्रिंस (14), शीला कौर (60) व काशीपुर के तमरिया गांव के सुमन कौर व सर्वजीत कौर बेहोश मिले। सभी को सीएचसी लाया गया, जहां डाक्टरों ने उपचार के बाद उन्हें छुटटी दे दी। वहीं घर से आधा तोला सोने का टीका, चांदी की पायल व बिछुए तथा 9000 की नकदी गायब मिली। बताया जा रहा है कि चोरों ने नशीली चीज से सभी को बेहोश किया है। वहीं रात के खाने का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।

Exit mobile version