Site icon Khabribox

उत्तराखंड: गुलदार की दहशत, इस गांव में लगा नाइट कर्फ्यू

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में नगरों से लेकर गांवों तक गुलदार आतंक का पर्याय बनने लगा है। वहीं श्रीनगर में गुलदार खुंखार हो गया है। यहां गुलदार ने दो बच्चों पर हमला किया।

गुलदार को पकड़ने के लिए लगे 11 पिंजरे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीकोट गंगानाली में गुलदार ने एक चार वर्षीय बच्ची पर गुलदार ने हमला कर दिया, जिससे बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई। इससे पहले 17 मई को डांग तिराह क्षेत्र में गुलदार ने तीन वर्षीय बच्चे को अपना शिकार बना लिया था। जिससे गुलदार के हमले से प्रभावित क्षेत्रों में जनता की सुरक्षा और गुलदार को पकड़ने के अभियान को और प्रभावी बनाने को लेकर  प्रशासन अलर्ट है। श्रीनगर में छह और श्रीकोट में पांच पिंजरे लगाए गए हैं। पिंजरों के आसपास कुल 16 ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं।

गश्त कर रहीं टीम

साथ ही प्रभावित चार क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गंगादर्शन मोड़ स्थल, श्रीनगर में बुघाणी रोड से रतूड़ा बैंड क्षेत्र तक, ऐठाणा से ग्लासहाउस तक और ऐठाणा वाली रोड क्षेत्र में सायं सात बजे से प्रात: छह बजे तक यह कर्फ्यू रहेगा। अन्य क्षेत्रों में स्थिति सामान्य रहेगी। इस कर्फ्यू के कारण यात्रा व्यवस्था में कोई व्यवधान नहीं होगा।


Exit mobile version