Site icon Khabribox

उत्तराखंड: दुर्घटना में लापता दो शिक्षकों में से एक का शव बरामद, भागीरथी नदी में जा समाई थी कार

देवीधार के पास भकडा पटवारी चौकी के पास हुई कार दुर्घटना में लापता दो शिक्षकों में से एक का शव दो दिन बाद भागीरथी नदी से बरामद हो गया है। सोमवार देर रात तक चले सर्च ऑपरेशन में हादसे में लापता एक शिक्षक का शव नदी से निकाला गया। जबकि दूसरे शिक्षक की तलाश की जा रही है।

यह है मामला

उत्तरकाशी में रविवार को सुबह दर्दनाक हादसा हो गया था। एक वेगनआर कार नदी में जा समाई। कार में दो युवक सवार थे। बिजेंद्र जोशी(उम्र 40 साल) पुत्र द्वारिका प्रसाद ग्राम बैलूनता थाना लंबगांव टिहरी गढ़वाल और बुद्धिलाल (उम्र 39 साल) पुत्र बरफू ग्राम डांग जुवा बलड़ियाना टिहरी गढ़वाल कार में सवार थे। दोनों युवक रिश्तेदारी में मांजफ गांव आए थे। रविवार सुबह जब दोनों वापस टिहरी जा‌ रहे थे तो रास्ते में तहसील डुण्डा के अंतर्गत देवीधार के पास भकडा पटवारी चौकी में यह हादसा हो गया। सर्च ऑपरेशन में लापता बुद्धिलाल का शव बरामद कर लिया गया। कार को भी नदी से निकाल लिया गया है।

Exit mobile version