Site icon Khabribox

उत्तराखंड: 25 मई को खुलेंगे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट, यात्रियों को मिलेगी यह सुविधा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब की यात्रा जल्द शुरू होने वाली है।

मई में शुरू होगी यात्रा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेमकुंड साहिब को 25 मई 2024 को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा। लोकपाल घाटी में सप्त श्रृंग की पवित्र चोटियों के बीच करीब 15225 फीट की ऊंचाई पर सिखों का तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब है।

गुरुद्वारा परिसर में  खुलेगा बुकिंग काउंटर

रिपोर्ट्स के मुताबिक हेमकुंड साहिब में यात्रियों की सुविधा के लिए गुरुद्वारा परिसर में बस बुकिंग काउंटर खोला जाएगा। रोटेशन की ओर से गुरुद्वारा परिसर में बुकिंग काउंटर खोला जाएगा। इसके अलावा पहाड़ी उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल भी लगेंगे।

Exit mobile version