उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम, गंगोत्री धाम, यमनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गये है। जिसके बाद अब विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने वाले हैं। जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
17 नवंबर को बंद होंगे कपाट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्री बदरीनाथ धाम के कपाट के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के दूसरे दिन बीते गुरूवार को दोपहर दो बजे श्री आदि केदारेश्वर मंदिर तथा आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट विधि-विधान से बंद हो गये हैं। कपाट बंद करने की प्रक्रिया की शुरुआत 13 नवंबर से ही पंच पूजाओं के साथ हो गई थी। वहीं कपाट बंद होने की प्रक्रियाओं के तहत शुक्रवार को वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो गया है। अब दो दिनों तक गुप्तमंत्रों से ही बदरीनाथ की पूजाएं संपन्न होंगी। धार्मिक परंपराओं के अनुसार, बद्रीनाथ धाम के कपाट हर वर्ष शीतकाल के आगमन के साथ बंद कर दिए जाते हैं। इस वर्ष 17 नवंबर को रात 9 बजकर 07 मिनट पर बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।