Site icon Khabribox

उत्तराखंड: नदी में जा समाया डंपर, दो लोगों की मौके पर हुई मौत

टिहरी: बिजपुर पनियाला मोटर मार्ग पर पुल के समीप एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कड़ी मशक्कत के बाद नदी से निकाले गए शव

जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के बिजपुर पनियाला मोटर मार्ग पर पुल के समीप एक डंपर शुक्रवार तड़के जलकुर नदी में जा समाया। जिसमें सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान चालक जयराज सिंह (28) पुत्र कुंवर सिंह और संतोष सिंह (35) पुत्र विजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। दोनों मृतक प्रतापनगर पट्टी उपली रमोली के कंडियालगांव निवासी हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को नदी से निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है।

Exit mobile version