Site icon Khabribox

उत्तराखंड: डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत होने से परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

उधमसिंह नगर: डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु की मौत होने से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही डॉक्टर पर ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाया।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक वंदना सरकार पत्नी पंकज सरकार निवासी ऋषिकेश मां बनने वाली थी। कुछ दिन पहले वह अपने माईके ग्राम जगदीशपुर आई थी। सोमवार को वंदना को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन उसे जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया। देर शाम डिलीवरी के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गयी। इससे स्वजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अस्पताल में हंगामा करना शुरू किया तो अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version