Site icon Khabribox

उत्तराखंड: जनता के लिए खोले गए गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क के द्वार,कोरोना महामारी के बाद बढ़ी पर्यटकों की संख्या

उत्तराखंड में गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क के द्वार कल आम जनता के लिए खोल दिए गए हैं। पार्क के उपनिदेशक आर एन पांडेय ने बताया है कि हर वर्ष सर्दियों में 30 नवंबर को द्वार बंद कर दिए जाते हैं और पहली अप्रैल को खोले जाते हैं।

चार पर्यटक नेलांग घाटी घूमने के लिए पहुंचे

पहले दिन चार पर्यटक नेलांग घाटी घूमने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पर्वतारोहण और पर्यटन गतिविधियों में तेजी आएगी। कोरोना महामारी के बाद पिछले दो वर्षों में पार्क में आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है।

Exit mobile version