रुद्रपुर से कहासुनी के बाद मारपीट की घटना सामने आई है। जहां कुछ युवकों ने लोहे की रॉड से एक युवक पर हमला कर दिया। जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गई। पीड़ित युवक की पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
शिकायतकर्ता पूनम निवासी ग्राम फाजलपुर महरौला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि छह दिसंबर की रात उनके पति गिरिराज सिंह घर आ रहे थे। इसी बीच रास्ते में रोहित निवासी वार्ड नंबर पांच फाजलपुर महरौला ने रास्ता रोक उनसे गालीगलौज शुरू कर दी। पति के विरोध करने पर वह अपने घर की ओर चला गया। आरोप है कि कुछ देर बाद वह नन्हें, अमन, विशाल, पंकज को लेकर घर में घुस आया और उन्होंने लोहे की रॉड से उसके पति पर जानलेवा हमला कर दिया।
आरोपित फरार
हमले में महिला के पति के पैर की हड्डी टूट गई। शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए जिससे आरोपित धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने पांचों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।