उत्तराखंड: अस्पतालों में बढ़ रही आंखों की समस्या से जूझ रहे बच्चों की संख्या, वजह यह

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मौसम में बदलाव के साथ ठंड में बढ़ोत्तरी होने लगी है। जिससे लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। इसके अलावा लोग आंखों की समस्या को लेकर भी अस्पताल पंहुच रहें हैं।

आंखों को नुकसान

साथ ही छोटे-छोटे बच्चों में आंखों की बीमारियों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी देहरादून में इस दिक्कत की वजह से लगभग 50 फ़ीसदी से ज्यादा स्कूली छात्रों की आंखों पर चश्मा लग गया है। इसकी सबसे बड़ी वजह मोबाइल माना जा रहा है। इस संबंध में जानकारों का कहना है कि ये समस्या केवल बच्चों में ही नहीं, बल्कि बड़ों में भी है। ऐसे में मोबाइल का ज़्यादा इस्तेमाल हमारी आंखों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

ज्यादा इस्तेमाल नुकसानदेह

रिपोर्ट्स के मुताबिक लंबे समय तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से डिजिटल आई स्ट्रेन हो सकता है, जिसे कंप्यूटर विज़न सिंड्रोम भी कहा जाता है। इसके लक्षणों में आँखों में थकान, सूखापन, धुंधली दृष्टि, सिरदर्द और गर्दन या कंधे में दर्द शामिल हैं। साथ ही मानसिक रूप से चिंता, अवसाद, तनाव और फोकस में कमी जैसी समस्याएँ भी हो सकती हैं, और कुछ मामलों में मोबाइल की लत भी लग सकती है।