उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज गुरूवार को उत्तराखंड के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण करेंगे।
देशभक्ति का बनेगा प्रतीक और नगर में पर्यटन गतिविधियों को मिलेगी गति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वतंत्रता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक तिरंगा आज खटीमा के कंजाबाग चौराहे पर लगाया जाएगा। यह भव्य तिरंगा लघु सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित है। जो 65 मीटर (लगभग 213 फीट) ऊंचे पोल पर फहराया जाएगा। इसे 47.82 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है। बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 10:15 पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेलाघाट में खटीमा-मेलाघाट राज्यमार्ग 107 के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस मार्ग की लंबाई 11.50 किमी है जिसकी स्वीकृत लागत 2089.74 लाख रुपये है। सीएम इसके बाद अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।