Site icon Khabribox

उत्तराखंड: खेल‌ का रोमांच: राष्ट्रीय ट्रैक चैंपियनशिप का आयोजन, इतने खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में दिसंबर माह में मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित वेलोड्रम में राष्ट्रीय ट्रैक चैंपियनशिप आयोजित होनी है।

उत्तराखंड साइकिलिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में उत्तराखंड साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल चौधरी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 19 से 23 दिसंबर तक 77वीं सीनियर, 54वीं जूनियर और 40वीं सब जूनियर राष्ट्रीय ट्रैक चैंपियनशिप वेलोड्रम में आयोजित होगी। बताया कि केरल की टीम पहुंच गई है। चैंपियनशिप में 28 राज्यों, सर्विसेंस, रेलवे और एयरफोर्स की कुल 31 टीमें प्रतिभाग करेंगी। इसमें लगभग 700 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। 17 दिसंबर तक सभी टीमें रुद्रपुर पहुंच जाएंगी।

Exit mobile version