Site icon Khabribox

उत्तराखंड: पति की शादी में पहुंची पत्नी, दो शादी के  शौकीन दूल्हे को बैरंग लौटानी  पड़ी बारात

यूँ तो  शादी विवाह समारोह में कुछ न कुछ अतरंगी होता ही रहता है लेकिन हरिद्वार जिले का ये वाकया काफ़ी अजीबो-गरीब है। बीते शुक्रवार को शादी के खुशी भरे माहौल में एक महिला ने आकर बारातियों के बीच हलचल पैदा कर दी।

पहली पत्नी होने के बावजूद दूसरी शादी करने चला था आरोपी

दरअसल, बात कुछ ऐसी थी कि ये दूल्हा पत्नी से एक बेटी होने के बावजूद दूसरी शादी करने बारात लेकर लक्सर के बसेड़ी गांव आ पहुँचा था। इस बात की खबर लगते ही उसकी पत्नी भी अपने भाइयों और पुलिस के साथ वहां पर आ धमकी। महिला ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देते हुए शादी रुकवाने की मांग की। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस महिला को साथ लेकर बसेड़ी पहुंची और शादी वाले घर के लोगों को पूरी बात से अवगत करवाया।

इसी साल फरवरी में पहली पत्नी ने दिया था एक बेटी को जन्म

युवक की शादी करीब दो साल पहले धनपुरा गांव की युवती के साथ हुई थी। इसी साल फरवरी में उसकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया। युवक पर आरोप है कि बेटी होने के दो-तीन हफ्ते बाद वह अपनी पत्नी और बेटी को कुछ दिन मायके में रहने की बात कहकर धनपुरा में छोड़ आया। और इस दौरान उसने खुद को अविवाहित बताकर लक्सर से सटे बसेड़ी गांव के परिवार में अपनी शादी तय करवा दी।

बैरंग लौटी बारात

कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि युवक की पहली पत्नी भी वापस चली गई है। और सच्चाई का पता चलने पर बसेड़ी के दुल्हन पक्ष ने शादी करने से मना कर दिया। और इसके बाद बारात को बैरंग वापस लौटना पड़ा। आख़िरकार दो पत्नियों के शौक वाले इस दूल्हे को ना पहली पत्नी मिली और ना दूसरी।

Exit mobile version